Jaunpur News: ग्राम पंचायत सचिव पर पांच हज़ार रिश्वत मांगने का आरोप, पीड़ित ने थाना दिवस पर लगाई गुहार
विनय सिंह @ नया सवेरा
चंदवक। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेहारी के पंचायत सचिव पर जन्म प्रमाण पत्र बनाने के एवज में पांच हजार रुपये रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। गांव निवासी सुशील कुमार सिंह ने थाना दिवस पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके नवजात बेटे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव मनोज कुशवाहा ने उनसे पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन
थाना दिवस प्रभारी को दी गई तहरीर में सुशील कुमार सिंह का आरोप है कि पंचायत सचिव ने जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए पांच हजार रुपये की मांग की तो उन्होंने सचिव से सवाल किया कि रुपये क्यों तो उन्हें जवाब मिला कि ऊपर के अधिकारियों को भी हिस्सा देना पड़ता है, इसलिए पांच हजार रुपये देना अनिवार्य है।” पीड़ित ने धनराशि देने से इनकार करते हुए शनिवार को थाना दिवस पर इसकी लिखित शिकायत की और अपने बेटे का जन्म प्रमाण पत्र तत्काल जारी कराने की मांग की।
इस पूरे प्रकरण पर जब खंड विकास अधिकारी से संपर्क साधने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। कई ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की मांगें खुलेआम होती रहती हैं गरीब परिवारों को जन्म-मृत्यु जैसे जरूरी प्रमाण पत्र पाने के लिए भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
![]() |
Ad |