Bareilly News: बरेली जीआरपी थाने में गोली चलने से पुलिस कर्मी घायल, चार निलंबित
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। बरेली रेलवे जंक्शन के जीआरपी थाने में रात के समय अचानक गोली चलने की घटना हुई। गोली लगने से जी आर पी इंस्पेक्टर परवेज अली और सिपाही छोटू सिंह घायल होना बताए गए। अब रेलवे के पुलिस अधीक्षक ने इस गंभीर घटना को संज्ञान में लेकर पुलिस इंस्पेक्टर परवेज अली सहित चार पुलिसवालों को निलंबित भी कर दिया।
पुलिस के अनुसार 2 सितंबर 2025 की शाम दो पुलिस आरक्षियों को ट्रेन स्कॉर्ट ड्यूटी पर भेजा जाना था। इसके लिए थाना मुंशी आरक्षी मोनू कुमार ने उन्हें असलहा और मैगजीन उपलब्ध कराई। ड्यूटी पर जाने से पहले आरक्षी छोटू कुमार ने पिस्टल चेक करना शुरू किया। उसी दौरान पिस्टल की स्लाइड फंस गई। वह उसे सही करने के प्रयास में लगा तभी गलती से गोली चल गई।
इसी बीच ड्यूटी पर मौजूद दूसरे आरक्षी मनोज कुमार ने भी अपनी पिस्टल चेक की तो उसका हैमर चढ़ा हुआ पाया गया। तभी थाना मुंशी मोनू कुमार ने मैगजीन के खाली स्थान से उंगली डालकर हैमर उतारने की कोशिश की। इसी दौरान दूसरी पिस्टल से भी अचानक गोली चल गई। पहली गोली थाने की दीवार और कंप्यूटर (सी पी यू) में जा धंसी। दूसरी गोली इंस्पेक्टर परवेज अली और पास में खड़े सिपाही छोटू सिंह के कही से टकराकर लग गई। दोनों मौके पर घायल होकर गिर गए।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: लायंस क्लब गोमती के 35वें शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित हुए शिक्षक
बरेली में जी आर पी थाने और रेल जंक्शन पर गोली चलने की आवाज से थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मी घबरा गए। जी आर पी थाना बरेली रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर है। रात में बरेली स्टेशन के थाने पर गोली की आवाज से यात्रियों में सनसनी फैल गई और कुछ देर के लिए हड़बड़ी का वातावरण बन गया। मौके पर मौजूद जीआर पी पुलिसकर्मियों ने तुरंत घायलों को निजी अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को डिस्चार्ज कर दिया।
पुलिस उच्चाधिकारियों तक मामला पहुंचते ही पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद/लखनऊ ने मीडिया को प्रेस नोट जारी करके बताया कि आरक्षी छोटू कुमार, आरक्षी मनोज कुमार और आरक्षी मोनू कुमार द्वारा शस्त्रों की जांच व अदला-बदली के दौरान गंभीर लापरवाही बरती गई। वहीं यह घटना थाने के प्रभारी निरीक्षक बरेली जंक्शन की उपस्थिति में घटी थी जिससे उनकी भी लापरवाही स्पष्ट होती है। इसी कारण इंस्पेक्टर परवेज अली समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। सीओ जीआरपी अनिल कुमार वर्मा ने प्रेस नोट भेजकर घटना की पुष्टि की और बताया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होगी।
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |