Jaunpur News: जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस को लेकर पुलिस चौकन्ना
मस्जिदों व गलियों में सजावट का कार्य जोरों पर
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। नगर का ऐतिहासिक जश्ने ईद मिलादुन्नबी रविवार और सोमवार को परम्परागत तरीके से मनाया जाएगा। मुख्य रोड छोड़कर पटरी के किनारे झालरों से सजाया जाएगा। नगर की पटरियों पर दुकानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना है। कार्यक्रम संयोजक व मदरसा एजाजुल उलूम के नाज़िम सैयद ताहिर ने बताया कि रविवार की शाम 6 बजे जलसागाह से अंजुमन और अखाड़ों का जुलूस निकाला जाएगा जो पूरे कस्बे का भ्रमण कर देर रात जलसे में तब्दील हो जाएगा।
इस दौरान लोग नात-ए-पाक का नज़राना पेश करेंगे। दूसरे दिन मदरसे से फ़ारिग 9 छात्रों को उपाधि की जायेगी। नगर के दो दर्जन अंजुमनों द्वारा भव्य सजावट की जाएगी। नगर पंचायत भी ईद मिलादुन्नबी को देखते हुये कस्बे की साफसफाई के साथ प्रकाश का माकूल इंतज़ाम करेगा। थानाध्यक्ष रामाश्रय रॉय ने बताया कि पुलिस प्रशासन की तरफ़ से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। कमेटी की बैठक कर ज़रूरी निर्देश और हिदायत दिये जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: तीन माह से शिक्षिकाएं व कर्मियों को नहीं मिला वेतन
![]() |
Ad |