Jaunpur News: तीन माह से शिक्षिकाएं व कर्मियों को नहीं मिला वेतन
डीएम को पत्र लिखकर दो वर्ष से वेतन भुगतान में आ रही समस्या से कराया अवगत
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय नगर के आदर्श कन्या इन्टर कालेज में कार्यरत सहायक शिक्षिकाएं एवं कर्मियों का वेतन भुगतान जून, जुलाई और अगस्त माह से लंबित है। इससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। डीएम को पत्र लिखकर अपनी समस्या से अवगत कराया। महिला शिक्षिकों का कहना है कि दो वर्षों से वे वेतन भुगतान की समस्या का सामना कर रहे हैं। पूर्व में भी जिलाधिकारी को चार माह के वेतन (मार्च, अप्रैल, मई, जून) के रुकने की शिकायत की थी, उनके हस्तपक्षेप पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने तीन माह का भुगतान कराया। अब पुनः वेतन की समस्या से उन्हें आर्थिक समस्या का संकट करना पड़ रहा है। तीन माह का बकाया वेतन के लेकर पत्र लिखने वालों में रेखा यादव, अपरिचिता वर्मा, रागिनी देवी, मधु सिंह, पुष्पा यादव, राजेश कुमार, मिट्ठू सहित शिक्षिकाएं और कर्मचारी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सर्पदंश से अधेड़ की हुई मौत
![]() |
Ad |