Jaunpur News: अरुणोदय सर्जिकल एंड ट्रॉमा सेंटर पर मरीजों का हंगामा, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

देर रात तक हुआ पोस्टमार्टम, सीओ सिटी ने न्याय का दिया भरोसा

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलीचाबाद स्थित अरुणोदय सर्जिकल एंड ट्रॉमा सेंटर के पास उस समय अफरातफरी मच गई जब परिजन एक युवक का शव रखकर हंगामा करने लगे। रविवार की रात करीब 8 बजे हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवारीजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं थे। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर द्वारा मरीज को गलत इंजेक्शन लगाया गया है जिसके चलते उसकी मौत हो गई। बताते हैं कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव निवासी सनोज सोनकर रविवार को पित्त की थैली में पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए अरुणोदय सर्जिकल एंड ट्रॉमा सेंटर कलीचाबाद में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन की तैयारी की और उसे इंजेक्शन लगाया। कुछ देर बाद यही इंजेक्शन सनोज के लिए काल साबित हुआ और उसकी तबियत खराब हो गई।

यह भी पढ़ें | Entertainment News: सलमान खान और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने लिया बप्पा का आशीर्वाद, राहुल नरैन कानल के गणपति उत्सव में रही रौनक!

युवक की हालत बिगड़ता देख आननफानन में एम्बुलेंस बुलाकर सनोज को एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी भेज दिया जहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि जौनपुर में परिजनों को मरीज से भी मिलने नहीं दिया गया। सनोज के चचेरे भाई सुरेश ने बताया कि पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए अरुणोदय सर्जिंकल एंड ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने गलत इंजेक्शन लगा दिया जिससे उसकी तबियत बहुत ज्यादा खराब हो गई। जब तक हमें जानकारी मिली, डॉक्टर उन्हें जबरन एंबुलेंस से वाराणसी भेज चुके थे। वहां डॉक्टरों ने कहा कि उनकी मौत हो चुकी है। हम डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई चाहते हैं। भांजे अजय सोनकर ने बताया कि हम सुबह 10 बजे ही अस्पताल लेकर आए थे। डॉक्टर ने एक सुई लगाकर उन्हें ऑपरेशन थिएटर में ले गए। नर्स ने बताया कि ऑपरेशन हो गया है, लेकिन मिलने नहीं दिया गया। थोड़ी देर बाद डॉक्टर सीने पर पंप करते हुए बाहर आए और जबरदस्ती वाराणसी रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने कहा कि मरीज पहले ही मर चुका था। हम न्याय की मांग करते हैं।

अस्पताल के बाहर हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार से हमने और एसडीएम सदर ने बातचीत की है और उन्हें न्याय का आश्वासन दिया है। फिलहाल परिजनों ने रात पौने 12 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया और देर रात पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं इस संबंध में लाइन बाजार थानाध्यक्ष ने सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें