Jaunpur News: हेड मास्टर को पल्सर सवार बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, चेन छीनकर फरार हुए बदमाश

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के एक नामी हॉस्पिटल के पास कंधरपुर गांव में सोमवार की सुबह करीब 6 बजे सुबह की सैर पर निकले एक शिक्षक को हौसलाबुलंद बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। शिक्षक ने बताया कि बदमाश उनकी सोने की चेन और ब्रेसलेट छीनने का प्रयास कर रहे थे और जब शिक्षक ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने गोली मार दी। हालांकि सोने की चेन लूटकर बदमाश फरार हो गए। दिनदहाड़े हो रही इस तरह की घटना से लोग यह चर्चा कर रहे हैं कि अब बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

बताते हैं कि बक्शा विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय उदपुर के प्रधानाध्यापक संतोष यादव सोमवार की सुबह करीब 6 बजे रोज की तरह सुबह की सैर पर निकले थे। पहले से ही ताक में रहे पल्सर सवार बदमाशों ने सुबह का सन्नाटा देख उनके गले से सोने की चेन खींची और फिर ब्रेसलेट छीनने लगे जब शिक्षक ने इसका विरोध किया तो तुरंत गोली मारकर फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुन आस पास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। घटना जहां पर हुई वहां पर एक बड़ा हॉस्पिटल भी है। गोली शिक्षक के बाएं पैर में लगी है। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से भी सुरागरसी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। सीओ सिटी देवेश सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अरुणोदय सर्जिकल एंड ट्रॉमा सेंटर पर मरीजों का हंगामा, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें