Jaunpur News: नियमानुसार समस्याओं का निस्तारण करें अधिकारी : डॉ. दिनेश चंद्र

Jaunpur News: नियमानुसार समस्याओं का निस्तारण करें अधिकारी : डॉ. दिनेश चंद्र

औद्योगिक क्षेत्र सत

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

हरिया का डीएम ने भ्रमण कर लिया जायजा

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी/मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीडा डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया का भ्रमण कर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पार्कों, सड़कों, नाली, पुलिया, जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था एवं पार्कों के विकास आदि एवं वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों एवं औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई का औचक निरीक्षण किया गया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 20 हजार नगदी समेत लाखों के आभूषण उठा ले गए चोर

सीडा प्राधिकरण क्षेत्र में शासन द्वारा स्वीकृत अटल इण्डस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के अन्तर्गत अवस्थापना कार्यों जैसे-सड़क, नाली, जलापूर्ति, पथ-प्रकाश, नाला निर्माण एवं पार्कों का विकास आदि के कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कार्यों को गुणवत्तापूर्वक एवं ससमय पूर्ण कराये जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा सीडा के उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्यायों पर चर्चा की गई व नियमानुसार समस्याओं का निस्तारण कराये जाने के लिए सीडा के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर कपिल मुनि, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी मछलीशहर कुमार सौरभ, प्रबन्धक सीमा सिंह, प्रबंधक (सिविल) मो. शारिक हबीब, सीडा के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।





नया सबेरा का चैनल JOIN करें