Jaunpur News: नियमानुसार समस्याओं का निस्तारण करें अधिकारी : डॉ. दिनेश चंद्र
औद्योगिक क्षेत्र सत
हरिया का डीएम ने भ्रमण कर लिया जायजा
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी/मुख्य कार्यपालक अधिकारी सीडा डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया का भ्रमण कर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित पार्कों, सड़कों, नाली, पुलिया, जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था एवं पार्कों के विकास आदि एवं वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों एवं औद्योगिक क्षेत्र में साफ-सफाई का औचक निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: 20 हजार नगदी समेत लाखों के आभूषण उठा ले गए चोर
सीडा प्राधिकरण क्षेत्र में शासन द्वारा स्वीकृत अटल इण्डस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के अन्तर्गत अवस्थापना कार्यों जैसे-सड़क, नाली, जलापूर्ति, पथ-प्रकाश, नाला निर्माण एवं पार्कों का विकास आदि के कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कार्यों को गुणवत्तापूर्वक एवं ससमय पूर्ण कराये जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा सीडा के उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उनकी समस्यायों पर चर्चा की गई व नियमानुसार समस्याओं का निस्तारण कराये जाने के लिए सीडा के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर कपिल मुनि, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी मछलीशहर कुमार सौरभ, प्रबन्धक सीमा सिंह, प्रबंधक (सिविल) मो. शारिक हबीब, सीडा के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।