सिर्फ़ प्यार की नहीं, यह भावनाओं की कहानी है: संजय त्रिपाठी ने मन्नू क्या करेगा? पर देहरादून मीडिया इंटरैक्शन में कहा


नया सवेरा नेटवर्क

क्यूरियस आइज़ सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म मन्नू क्या करेगा? अब 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में भव्य रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म का दिल छू लेने वाला संगीत पहले से ही चर्चा में है, जिसमें ‘हुमनवा’, ‘तेरी यादें’ और ‘सैयाँ’ जैसे खूबसूरत गाने शामिल हैं। पिछले साल दिसंबर में हमें इस फिल्म की शूटिंग के दौरान देहरादून के खूबसूरत लोकेशन पर जाने का मौका मिला था, जहां कास्ट और क्रू फिल्म के कुछ अहम सीक्वेंस शूट कर रहे थे।

होनहार डेब्यू कलाकार अभिनेता व्योम, जो पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच चुके हैं, ने कहा“मैंने इस फिल्म में एक मस्तीखोर, जिंदगी से भरपूर लड़के का किरदार निभाया है। देहरादून में शूटिंग करने का अनुभव ही अलग है, जो किसी सेट पर दोहराया नहीं जा सकता। अपने डेब्यू फिल्म में ही मुझे भारतीय सिनेमा के बेहतरीन नामों के साथ काम करने का मौका मिला, इसके लिए मैं बेहद आभारी हूँ।”

 होनहार डेब्यू कलाकार साची बिंद्रा ने भी अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, “ये फिल्म मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। संजय त्रिपाठी सर और व्योम के साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव रहा। इस फिल्म में संगीत, आत्मा, स्केल, एक खूबसूरत कहानी और गहरे इमोशंस हैं। मुझे यकीन है कि दर्शक इस फिल्म का उतना ही आनंद लेंगे, जितना हमने इसे बनाने में लिया है।”

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ताला तोड़कर चोरों ने पूरे घर को खंगाला

निर्देशक संजय त्रिपाठी ने उस दौरान हमसे बातचीत में कहा, “मन्नू क्या करेगा? सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं है। यह भावनाओं का सफर है — दोस्ती, दिल टूटने, खुद को संवारने और सबसे पवित्र रूप में प्यार की खोज का।”

देहरादून की अहमियत पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “देहरादून में एक अनछुई मासूमियत है, जो हमारी कहानी की सादगी और रॉ इमोशंस को पूरी तरह दर्शाती है।” 

यह फ़िल्म क्यूरियस आइज़ सिनेमा के बैनर तले शरद मेहरा द्वारा निर्मित और संजय त्रिपाठी द्वारा निर्देशित है। इसमें नए चेहरों को पेश किया गया है, वहीं साथ में मज़बूत सहायक कलाकारों की टोली भी है जिनमें **विनय पाठक, कुमार मिश्रा, राजेश कुमार और चारु शंकर शामिल हैं।

उम्मीदों को और बढ़ाते हुए, फ़िल्म का संगीत जिसे दिग्गज संगीतकार ललित पंडित ने तैयार किया है पहले ही चार्ट्स पर छा चुका है। ट्रेलर को हर तरफ़ से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है और ऐसे में मन्नू क्या करेगा शानदार ओपनिंग की ओर बढ़ रहा है, जो व्योम और साची की सिनेमाई दुनिया में धमाकेदार एंट्री को दर्शाता है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें