Noida News: कार गैराज में लगी आग, आठ कारें जलकर खाक
नया सवेरा नेटवर्क
नोएडा। सेक्टर 63 में स्थित एक कार गैराज में बीती रात आग लग गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचीं दमकल विभाग की आठ गाड़ियों की मदद से उसपर काबू पाया गया। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि विपुल मोटर्स नामक गैराज में मारुति कंपनी की गाड़ियों की सर्विस और मरम्मत होती हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता से हो गई गलती, डीएम से की क्षमा याचना, जानिए पूरा मामला
उन्होंने बताया कि रात डेढ़ बजे के आसपास गैराज में खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई, जो देखते ही देखते पूरे परिसर में फैल गई और वहां खड़ीं आठ कारें पूरी तरह से जल गई। अधिकारी ने बताया कि वहां रखा लाखों रुपये का सामान जल गया। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की आठ गाड़ियों की मदद से करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।