BREAKING

Jaunpur News: बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता से हो गई गलती, डीएम से की क्षमा याचना, जानिए पूरा मामला

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। गत 25 अगस्त 2025 को मछली शहर पड़ाव जौनपुर पर तीन व्यक्तियों की घातक विद्युत दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी यह घटना अत्यन्त संवेदनशील और दुर्भाग्यपूर्ण थी। अधीक्षण अभियंता विद्युत रमेश चंद्र द्वारा अवगत कराया गया है कि घातक दुर्घटना में बाहरी व्यक्ति की मृत्यु होने पर रुपए 5 लाख की सहायता राशि अनुमन्य है एवं विभागीय संविदा कर्मी की मृत्यु होने पर रुपए 7.50 लाख अनुमन्य है। अधीक्षण अभियंता विद्युत द्वारा पूर्व में साढे सात लाख रुपये की सहायता धनराशि देने की बात कही गयी, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा अधीक्षण अभियन्ता को स्पष्टीकरण जारी किया गया जिसके क्रम में अधीक्षण अभियंता विद्युत द्वारा अपने स्पष्टीकरण में अवगत कराया गया है कि घातक दुर्घटना में बाहरी व्यक्ति की मृत्यु होने पर रुपए 5 लाख की ही सहायता राशि देय है एवं विभागीय संविदा कर्मी की मृत्यु होने पर रुपए 7.50 लाख अनुमन्य है जबकि पूर्व में 7.50 लाख की सहायता राशि देने की बात कही गयी, जिसे मानवीय भूल समझकर अधीक्षण अभियन्ता द्वारा जिलाधिकारी से क्षमा याचना की गयी।

यह भी पढ़ें | Prayagraj News: डा. नीरू के जन्मदिन पर अथर्वन फाउंडेशन ने किया वृक्षारोपण

जिला प्रशासन द्वारा मृतक शिवा गौतम के परिजनों को विद्युत विभाग की ओर से रु0 5 लाख की अनुमन्य सहायता धनराशि सहित मुख्यमंत्री आवास योजना, राशन बनवाने, उनकी पत्नी को विधवा पेंशन का आवेदन कराने, बच्चों को बाल सेवा योजना अंतर्गत सम्मिलित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए और समीर के परिजन की पात्रता का निर्धारण करते हुए विभिन्न योजनाओं से आच्छादित करने हेतु जिलाधिकारी प्रयागराज को पत्र भी प्रेषित किया गया है और मृतक प्राची मिश्रा के परिजन के खाता विवरण सहित आवश्यक दस्तावेज प्राप्त होते ही परिजन के खाते में अनुमन्य सहायता धनराशि अन्तरित करा दी जायेगी।

जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें