Jaunpur News: हजरत मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत : कमाल फारुकी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर पंचायत मड़ियाहूं चेयरमैन के प्रतिनिधि कमाल फारुकी शुक्रवार की रात्रि मरकजी सीरत कमेटी द्वारा आयोजित कौमी यकजहती कार्यक्रम के बाद हयात हॉस्पिटल द्वारा लगाए गए कैम्प में पहुंचे और उन्होंने नात व अखाड़ों के लोगों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि हजरत मोहम्मद मुस्तफा स.अ. ने पूरी मानवता की सेवा करने का जो संदेश दिया था आज उस पर सभी को चलने की जरूरत है। आज पूरी दुनिया उनके जन्मोत्सव में शामिल होकर उत्सव मना रही है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत मड़ियाहूं ने नगर में कई स्थानों पर चाय-पानी सहित अन्य सुविधाओं का कैम्प लगाया था, जिससे की जुलूस में शामिल लोगों को कोई परेशानी न हो। कमाल फारुकी ने कहा कि हजरत मोहम्मद साहब को सभी धर्म के लोग सम्मान देते हैं। ऐसे में आज पूरा विश्व उनका जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मना रहा है। इससे पूर्व हॉस्पिटल के प्रबंधक मो. आरिफ, असलम शेर खान, अजादार हुसैन, आमिर अब्बास, इमरान अब्बास, आरिफ हुसैनी सहित अन्य लोगों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।
देर रात्रि मौलाना मो. ताजुल इस्लाम, सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर अशोक कुमार, विद्युत कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिलेश सिंह सहित अन्य अतिथियों ने अंजुमन व अखाड़ों के उस्तादों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अमन, तैय्यब अली, मो. अनस सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: FRCT संगठन विस्तार: शाहगंज में नई इकाई की हुई घोषणा

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)