National: कोलकाता में फिर गैंगरेप, दोस्तों ने ही 20 साल की युवती को बनाया हवस का शिकार, जानें पूरा मामला

नया सवेरा नेटवर्क

कोलकाता। कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके में 20 वर्षीय युवती के साथ उसके दो दोस्तों ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला ने पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि दोनों आरोपियों ने शनिवार रात को उसे अगवा किया और मलांचा के पास एक स्थान पर ले गए और उसके साथ बलात्कार किया। अधिकारी ने बताया, ‘‘दोनों आरोपी फरार हैं, हम उनकी तलाश कर रहे हैं। पीड़िता की चिकित्सकीय जांच की जा रही है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। हमारे अधिकारी घटनास्थल पहुंच रहे हैं।’’ 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: युवाओं को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने हेतु शासन प्रतिबद्ध: सदस्य विधान परिषद

उन्होंने बताया, ‘‘दो आरोपियों में से एक चंदन मलिक ने युवती को कल जन्मदिन की पार्टी में बुलाया था लेकिन युवती नहीं जाना चाहती थी। बाद में चंदन और उसके दोस्त देबांग्शु बिस्वास ने उसे घर से अगवा कर लिया और मलांचा इलाके में ले जाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।’’ उन्होंने बताया कि पीड़िता ने घर जाकर पूरी घटना अपने परिवार वालों को बताई, जिसके बाद वे उसे शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने ले गए।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें