BREAKING

Jaunpur News: विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप

पीड़िता की तहरीर पर ससुराल पक्ष के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

डा. प्रदीप दूबे

सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के चेतरहा गांव में विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का अभियोग पंजीकृत किया है। जानकारी के अनुसार स्थानीय गुड़बड़ी निवासी पूजा पुत्री रामजीत की शादी चार माह पहले चेतरहा गांव निवासी अर्जुन के पुत्र बबलू कुमार  के साथ हुई थी।

विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे और उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पति बबलू कुमार, जेठ विजय कुमार, सास संगीता तथा सुरेन्द्र के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें