BREAKING

Jaunpur News: मेडिकल कालेज में साइकेट्री विभाग में जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजन


अजय विश्वकर्मा

सिद्दीकपुर, जौनपुर। मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य प्रो० आर०बी० कमल के के दिशा निर्देश में डा० पूजा पाठक नोडल अधिकारी स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान एवं विभागाध्यक्ष साइकेट्री विभाग डा० विनोद वर्मा के संयुक्त सहयोग से मंगलवार को साइकेंट्री विभाग में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर विभागाध्यक्ष डा० विनोद वर्मा ने बताया कि 12-13 प्रतिशत लोग मानसिक बीमारियों से ग्रसित है उनमें से ज्यादातर महिलाओं में यह बीमारी देखने को मिल रही है जिसका मुख्य कारण हार्मोनल परिवर्तन सामाजिक व पारिवारिक कलह करना है। महिलाओं में होने वाली बीमारियों- तनाव, घरेलू हिंसा, दुर्घटना मानसिक शारीरिक उत्पीड़न आत्म संकोच इत्यादि है।

राहुल सिंह सहायक आचार्य साइकेंट्री विभाग ने इन मानसिक बीमारियों से बचने के उपाय के बारे में बताते हुये कहा कि लोगों को पर्याप्त और अच्छी नीद लेना चाहिए, स्वस्थ्य आहार, व्यायाम करना चाहिए और अपने मन की बातो को लोगो के साथ साझा करना चाहिए। अधिक समस्या होने पर डाक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

डा० ईश दत्त सीनियर रेजिडेंट ने लागों के मानसिक बीमारियों के लक्षणों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुये बताया कि यदि किसी व्यक्ति को नीद नहीं आ रही, उदास रह रहा, घबराहट हो रही है और आत्महत्या के विचार आ रहे है तो उसे मानसिक रोग हो सकता है। डा० पूजा पाठक सहायक आचार्य कम्युनिटी मेडिसिन ने बताया कि मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से लोग मानसिक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० ए०ए० जाफरी, चिकित्सा अधीक्षक डा० विनोद कुमार, डा० हमजा अंसारी सहायक आचार्य—चर्म रोग विभाग, डा० अरविन्द पटेल सहायक आचार्य एनेस्थीसिया, डा० मुदित चौहान सहायक आचार्य कम्युनिटी मेडिसिन विभाग सहित नर्सिंग अधिकारी अनुज, रंजिता, श्वेता, सहायक कर्मचारी रजनी राजभर सहित तमाम मरीज, तीमारदार आदि उपस्थित रहे।

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Ad

Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें