Thane News: वरिष्ठ पत्रकार आर.जे.शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात करने पहुंचे साहित्यकार
ठाणे। जनपद का सुप्रसिद्ध क्षेत्र ब्रह्मांड आजाद नगर धर्माच्या पाडा स्थित रहने वाले वरिष्ठ क्रांतिकारी पत्रकार आर.जे.शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात करने शहर के कुछ साहित्यकार एवं कवि पत्रकार रविवार दिनांक 28 सितंबर 2025 को उनके कार्यालय पहुंचे। क्रांतिकारी पत्रकार शर्मा जी के उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य के लिए अंगवस्त्र, गायत्री पट्टी,पुष्पगुच्छ एवं नवकुंभ एक संकल्प त्रैमासिक पत्रिका देकर उपस्थित अतिथियों ने सम्मान किया। जहां कवि एवं अधिवक्ता अनिल शर्मा (नोटरी भारत सरकार),समाजसेवी, कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप तथा नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही उपस्थित थे।उपस्थित अतिथियों संग सम्माननीय पत्रकार आर जे शर्मा ने समाज,देश,वातावरण एवं पत्रकारिता को लेकर परिचर्चा किया।अंत में वरिष्ठ पत्रकार ने उपस्थित अतिथियों का सम्मान करते हुए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)