Jaunpur News: जब कायस्थ कमजोर होगा तो भाजपा कमजोर होगी: डा. इंद्रसेन

पूर्व की भाँति निश्चित तिथि पर ही भगवान चित्रगुप्त की शोभायात्रा का निर्णय

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जनपद के सभी कायस्थ संगठनों की आवश्यक संयुक्त बैठक पूर्व जनपद न्यायाधीश श्री अजय श्रीवास्तव की अध्यक्षता में रविवार को नगर स्थित एक लॉन में आयोजित हुई। बैठक में आगामी माह में आयोजित होने वाले श्री चित्रगुप्त जी महाराज की पूजा एवं शोभायात्रा पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष डा. इंद्रसेन श्रीवास्तव ने कहा कि कुछ लोग कायस्थों को बाँटकर कमजोर करना चाहते हैं लेकिन यह ध्यान रहे कि कायस्थ समाज जब कमजोर होगा तो राजनैतिक परिवेश में भाजपा कमजोर होगी। उन्होंने कहा कि आम सहमति से बनी पूर्व निर्धारित व्यवस्था को तोड़ने वाला व्यक्ति अपने समाज और अपने दल का हित कभी नहीं कर सकता। 

बैठक में उपस्थित भाजपा महामन्त्री अमित श्रीवास्तव को इंगित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर कठोर कार्यवाई किया जाना चाहिए जिसका समर्थन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महासचिव राकेश कुमार श्रीवास्तव, कायस्थ समन्वय समिती के अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव हैप्पी, कायस्थ कल्याण समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश श्रीवास्तव,कायस्थ एकता मंच के अध्यक्ष दयाशंकर निगम,कायस्थ इंटरनेशनल के अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव  एवं बड़ी संख्या में उपस्थित संगठन के पदाधिकारियों ने भी किया सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पूर्व की भाँति निश्चित तिथि पर ही भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा एवं शोभा यात्रा आयोजित की जायेगी। ज्ञात हो कि कलम दवात पूजा के दिन सभी कायस्थ जनों की व्यस्तता के कारण शोभायात्रा एक दिन पूर्व निकाले जाने की परंपरा निश्चित है जो कई वर्षों से प्रभावी है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: बंदरों के हमले से बाइक सवार महिला की मौत

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष श्री नीलमणी श्रीवास्तव द्वारा आयोजित बैठक में रवि श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रदीप अस्थाना, संजय अस्थाना पत्रकार, कर्मचारी नेता शिवमोहन श्रीवास्तव, एस.सी.लाल, बार अध्यक्ष पद प्रत्याशी अरुण सिन्हा, मनीष श्रीवास्तव, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, आदि ने विचार रखा। कार्यक्रम में बी आर पी इंटर कॉलेज के प्राचार्य प्रमोद श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव एडवोकेट, विनोद श्रीवास्तव, शयम रतन श्रीवास्तव,पंकज श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव चुम्मन, धीरज श्रीवास्तव एवं सैकड़ों कायस्थ जन उपस्थित रहे।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें