Jaunpur News: मछलीशहर पड़ाव की घटना को लेकर सपा का प्रदर्शन
मौत के बाद न्याय की मांग
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी महिला सभा उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे जौनपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारी मछलीशहर पड़ाव पर बिजली की चपेट में आकर हुई तीन लोगों-प्राची मिश्रा, मोहम्मद समीर और रिक्शा चालक शिव गौतम- की मौत के बाद न्याय की मांग कर रहे थे। समाजवादी महिला सभा ने कहा कि प्रत्येक मृतक परिवार को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। जिलाध्यक्ष शर्मिला यादव ने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी विभाग को बचाने में लगे हैं और प्रदर्शनकारियों को धमका रहे हैं। वहीं मृतक प्राची मिश्रा की बहन ने साफ कहा कि उन्हें मुआवजा नहीं चाहिए बल्कि एफआईआर दर्ज कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। प्रदेश सचिव ऊषा जायसवाल ने भी सरकार से पीड़ित परिवारों की उचित मदद की मांग की।
यह भी पढ़ें | Lucknow News: बिना मान्यता के कोर्स में एडमिशन लिया तो लौटानी होगी ब्याज सहित फीस
![]() |
विज्ञापन |