Jaunpur News: सिद्धार्थ मिश्र की फर्म को मिली बड़ी सफलता, मुख्यमंत्री की उपस्थिति में परिवहन मंत्री ने सौंपा स्वीकृति प्रमाण पत्र

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिले के रामपुर नद्दी गांव के मूल निवासी और युवा उद्यमी सिद्धार्थ मिश्र ने एक बार फिर गाॅंव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी फर्म "शशि इंटरप्राइजेज", जो मोटर ट्रेनिंग सेंटर एवं ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी कार्य करती है, को बाराबंकी में कार्य संचालन हेतु स्वीकृति प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। यह सम्मान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के हाथों मिला।

मुक्तेश्वर मिश्र के बड़े पुत्र सिद्धार्थ लंबे समय से उद्यमिता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। उनके प्रयासों से युवा पीढ़ी को न केवल रोजगार के अवसर मिल रहे हैं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में भी आधुनिक सेवाओं का विस्तार हो रहा है।

यह भी पढ़ें | Bareilly News: भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान को कृषि और संबद्ध क्षेत्रों की श्रेणी में मिली पांचवीं रैंक

परिवार के अन्य सदस्य भी शिक्षा और साहित्य में अपनी छाप छोड़ रहे हैं। सिद्धार्थ के छोटे भाई डा. उत्कर्ष मिश्र, लखनऊ विश्वविद्यालय से शोध उपाधि प्राप्त करने के बाद इन दिनों एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। वहीं बड़े पिता पं. हरिवंश नाथ मिश्र, संस्कृत और हिन्दी साहित्य के प्रखर विद्वान हैं, जो गांव में रहकर महाभारत ग्रंथ का पद्यानुवाद कर रहे हैं।

इस उपलब्धि से पूरे गांव में हर्ष की लहर है। ग्रामवासियों ने मिठाई बांटकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और सिद्धार्थ मिश्र को शुभकामनाएं दीं।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें