Jaunpur News: जौनपुर में डबल मर्डर, दो भाइयों की गोली मारकर हत्या
ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में शनिवार की देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग करके बदमाशों ने बाइक सवार दो भाइयों की मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि रामनगर में शनिवार की देर रात बाइक सवार दो सगे भाई मुंगराबादशाहपुर से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान वह रामनगर पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें लक्ष्य कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। कई राउंड गोलियां चलीं। इस घटना में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे भाई की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मझगांवा गांव निवासी 60 वर्षीय शाहजहां और उनके छोटे भाई 45 वर्षीय जहांगीर व्यापारी हैं। रात करीब 10 बजे रास्ते में रामनगर के पास पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि पहले से ही घात लगाए बाइक बदमाश उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे। घटना के बाद जुटे ग्रामीणों के मुताबिक शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गई। जहांगीर की हालत नाजुक थी। सूचना पर पहुंची पुलिस आननफानन में घायल को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले गई। जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में मौत हो गई। इधर वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक से बदमाश भाग निकले।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विराट व्यक्तित्व के व्यक्ति थे ठा. उमानाथ सिंह : डॉ. महेंद्रनाथ पाण्डेय
![]() |
Ad |