Jaunpur News: जौनपुर से बड़ी खबर, बदमाशों ने डरा धमकाकर लूटे 3 लाख
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर ओझयनिया गांव के पास की घटना
फैज अंसारी / नया सवेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव निवासी बैंक मित्र से बदमाशों ने बुधवार की रात लगभग 8:30 बजे उस वक्त मारपीट कर 3 लाख रुपए लूट लिए जब वह मुफ्तीगंज बाजार से अपनी दुकान बंद कर घर वापस आ रहे थे। घटना के पश्चात पहुंची पुलिस ने घायल बैंक मित्र को उपचार के लिए जौनपुर निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया तथा देर तक बदमाशों की घेरे बंदी में लगी रही लेकिन समाचार प्रकाशित होने तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया था।
बताते हैं कि गद्दोपुर गांव निवासी सूर्यमणि राय मुफ्तीगंज बाजार में बैंक मित्र का कार्य करते है। वह अपनी बाइक से घर के लिए आ रहे थे रसूलपुर ओझयनिया गांव के पास स्थित रेलवे अंडरपास में पहले से मौजूद तीन बदमाशों ने खेत घेरने के लिए लगाई बांस बल्ली में से बांस उखाड़ कर सूर्यमणि राय के ऊपर प्रहार कर दिया, जिससे असंतुलित होकर सूर्यमणि सड़क पर गिर पड़े। तत्पश्चात बदमाशों ने डंडे से मारपीट कर सूर्यमणि को घायल कर दिया तथा रुपयों से भरा बैग छीनकर इटैली की तरफ फरार हो गए। सूर्यमणि राय के परिजनों के अनुसार बैग में तीन लाख रुपए थे। सूचना पर पहुंची गौराबादशाहपुर पुलिस ने घायल बैंक मित्र को उपचार के लिए जौनपुर भिजवाया तथा लुटेरों की घेरेबंदी के लिए देर रात तक लगी रही। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह से घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी कितने रुपयों की लूट हुई है यह स्पष्ट नहीं है। लुटेरों की घेरे बंदी की गई है, बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सड़क के गड्ढे में अनियंत्रित होकर बाइक से गिरे दंपति, पत्नी की मौत
![]() |
विज्ञापन |