BREAKING

Varanasi News: जीआरपी ने मोबाइल के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Varanasi News GRP arrested the accused with mobile

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज प्रशान्त वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी प्रभात सिंह  द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों व सरकुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों/वारण्टियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध तस्करी के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के निर्देशन में उ0नि0 श्रीकान्त यादव मय हमराह हे0का0 अखिलेश यादव व का0 रामेश्वर राम के चौकी जीआरपी काशी से प्रस्थान कर रोकथाम जुर्म जयराम व चेकिंग संदिग्ध वस्तु/व्यक्ति करता हुआ रेलवे स्टेशन वाराणसी कैण्ट उपस्थित आया जहां प्लेटफार्म नम्बर 1 पर हाल प्रथम के सामने उ0नि0 राज बहादुर मौजूद मिले। उन्हें साथ लेकर मकसद से अवगत कराते हुए रोकथाम जुर्म जरायम में प्लेटफार्म नम्बर 1 से पूर्वी छोर काशी की तरफ जा रहे थे कि प्लेटफार्म नम्बर 2 के सामने बने रोलिंग हट के पास से काशी की तरफ एक व्यक्ति तेज कदमों से पटरी पर जाता दिखाई दिया। 

यह भी पढ़ें | Lucknow News: गंभीर बीमार बंदियों की समयपूर्व रिहाई के नियम सरल और स्पष्ट किए जाएं : मुख्यमंत्री

शक एवं अपराध की आशंका पर हमराही कर्मचारीगण की मदद व हिकमत अमली से पकड़ लिया गया। पकड़ा गया व्यक्ति शनि साहनी पुत्र कल्लू साहनी निवासी 10/26 प्रहलाद घाट थाना आदमपुर वाराणसी है जिसने बताया कि मेरे पास वाराणसी स्टेशन सहित आस—पास के स्टेशन व ट्रेन में से चोरी की गयी मोबाइल है जिसे बेचने जा रहा था कि पकड़े जाने के डर से भाग रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया। गिरफ्तारी व बरामदगी से उपरोक्त अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त शनि साहनी उपरोक्त को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें