Varanasi News: जीआरपी ने मोबाइल के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी, पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज प्रशान्त वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी प्रभात सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, प्लेटफार्मों व सरकुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों/वारण्टियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अवैध तस्करी के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के निर्देशन में उ0नि0 श्रीकान्त यादव मय हमराह हे0का0 अखिलेश यादव व का0 रामेश्वर राम के चौकी जीआरपी काशी से प्रस्थान कर रोकथाम जुर्म जयराम व चेकिंग संदिग्ध वस्तु/व्यक्ति करता हुआ रेलवे स्टेशन वाराणसी कैण्ट उपस्थित आया जहां प्लेटफार्म नम्बर 1 पर हाल प्रथम के सामने उ0नि0 राज बहादुर मौजूद मिले। उन्हें साथ लेकर मकसद से अवगत कराते हुए रोकथाम जुर्म जरायम में प्लेटफार्म नम्बर 1 से पूर्वी छोर काशी की तरफ जा रहे थे कि प्लेटफार्म नम्बर 2 के सामने बने रोलिंग हट के पास से काशी की तरफ एक व्यक्ति तेज कदमों से पटरी पर जाता दिखाई दिया।
यह भी पढ़ें | Lucknow News: गंभीर बीमार बंदियों की समयपूर्व रिहाई के नियम सरल और स्पष्ट किए जाएं : मुख्यमंत्री
शक एवं अपराध की आशंका पर हमराही कर्मचारीगण की मदद व हिकमत अमली से पकड़ लिया गया। पकड़ा गया व्यक्ति शनि साहनी पुत्र कल्लू साहनी निवासी 10/26 प्रहलाद घाट थाना आदमपुर वाराणसी है जिसने बताया कि मेरे पास वाराणसी स्टेशन सहित आस—पास के स्टेशन व ट्रेन में से चोरी की गयी मोबाइल है जिसे बेचने जा रहा था कि पकड़े जाने के डर से भाग रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया। गिरफ्तारी व बरामदगी से उपरोक्त अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त शनि साहनी उपरोक्त को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

,%20%E0%A4%A8%E0%A4%88%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE,%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%A8%20%E0%A4%A80%207355%20358194,%2005452-356555.jpg)