BREAKING

Balrampur Accident: दो ट्रकों की हुई आमने-सामने टक्कर, दो लोग घायल

Balrampur Accident दो ट्रकों की हुई आमने-सामने टक्कर, दो लोग घायल

नया सवेरा नेटवर्क

उतरौला (बलरामपुर)। आमने-सामने दो ट्रकों के हुए भिड़ंत में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सोमवार सुबह चार बजे उतरौला-बस्ती मार्ग पर तहसील गेट के बगल दो ट्रकों के बीच आमने सामने भिड़ंत हो गई जिससे ट्रक ड्राईवर रामेश्वर यादव 45 वर्ष ग्राम जंगली शेर पुर जनपद कुशीनगर व जिला हरदोई के ग्राम मोहम्मद पुर निवासी मेहदी रजा 22 वर्ष को गंभीर चोटें लगी। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी उतरौला ले जाया गया जहां प्रथम उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | Varanasi News: जीआरपी ने मोबाइल के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें