BREAKING

Jaunpur News: वृक्षों की रखवाली व सुरक्षा के लिये हमें दी गई है वर्दी: शालिनी

Jaunpur News We have been given uniform Shalini to protect and guard the trees

हरे फलदार वृक्षों को गायब होता देख हरकत में आईं क्षेत्रीय वनाधिकारी

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जनपद में इन दिनों हरे फलदार वृक्षों की पुलिस की मिलीभगत से कटाई होने पर शिकायत मिलते ही क्षेत्रीय वन रक्षक अधिकारी शालिनी चौरसिया अपना कड़ा रुख अपनाते हुए अपने मतहतों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि हरे फलदार वृक्षों पर कड़ी नजर रखें जिससे लकड़ कसाईयों द्वारा पेड़ काट न जा सके। जानकारी के अनुसार जनपद रेंज के दो ब्लाकों धर्मापुर, करंजाकला क्षेत्रीय वन रक्षक अधिकारी शालिनी चौरसिया को जिस उम्मीद से शासन द्वारा वन विभाग की रखवाली के लिये जौनपुर रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गइ हैं। वहीं शासन के निर्देश का पालन करते हुए अपनी ईमानदारी और सक्रियता का परिचय देते हुए हरे वृक्षों पर किसी प्रकार नुकसान नहीं होने दे रहीं हैं। कहती हैं कि वृक्षों की रखवाली व सुरक्षा के लिये शासन ने हमें यह वर्दी दिया है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: खौलते तेल की कड़ाही में गिरा किशोर, हालत गंभीर, रेफर

शालिनी चौरसिया स्वयं ही दोनों ब्लाकों में भ्रमण करती नजर दिखाई देती हैं। वहीं अपने कर्मचारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी से कार्य करें जिससे कोई भी लकड़ कसाई द्वारा हरे फलदार वृक्षों को काटने न पाए। निर्देश का पालन करते हुए वन विभाग तेजतर्रार वन फारेस्टर राजिंदर यादव अपने सहयोगियों के साथ हरे वृक्षों की रखवाली करते हुए देखकर लकड़ कसाईयों के हाथ पांव फूलने लगे। वन विभाग के दरोगा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति हरे वृक्षों को काटते हुए पकड़ा गया तो उसके ऊपर कार्यवाही किया जायेगा। वहीं दूसरी ओर रेंजर सहित अन्य कर्मचारी को सक्रिय दिखाई देखते हुए लकड़ कसाई भयभीत होकर ऐसे बिल में घुस गए जैसे बिल्ली को देखते चूहे बिल में घुस जाते हैं।

 हरे वृक्षों पर अंकुश लगाना देखकर क्षेत्रीय जनता में काफी खुशी दिखाई देने लगी है। एक भेटवार्ता में क्षेत्रीय जनता ने बताया कि हर जनपद में शालिनी चौरसिया जैसी क्षेत्रीय वनाधिकारी जनपद के हर ब्लॉक में हो जाए तो लकड़ कसाइयों से हर फलदार वृक्षों की हत्या होने से वंचित रहे। नहीं तो फल खाने को तो दूर है देखने को ही नहीं मिलेगा। हम जौनपुर रेंज के वन विभाग के फॉरेस्टर राजेंद्र यादव की टीम को बधाई देते हैं कि जिस तरह अपनी ईमानदारी सक्रियता से हरे वृक्षों की रखवाली कर रहे हैं। हम उनको हरे वृक्षों को बचाने के लिये धन्यवाद देते हैं।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
विज्ञापन

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें