Mumbai News: राजस्थान फाउंडेशन के मुंबई चैप्टर अध्यक्ष नामित किए गए गणपत कोठारी

Mumbai News Ganpat Kothari nominated as Mumbai chapter president of Rajasthan Foundation

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। सुप्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी गणपत कोठारी (चेयरमैन, कोठारी फैब्रिक्स तथा फिल्म निर्माता) को उनकी सामाजिक प्रतिबद्धताओं को दृष्टिगत रखते हुए  राजस्थान फाउंडेशन के मुंबई चैप्टर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राजस्थान फाउंडेशन के पदेन अध्यक्ष मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हैं। बता दें कि राजस्थान फाउंडेशन उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, राजस्थान सरकार के अंतर्गत एक संस्था है, जिसका उद्देश्य प्रवासी राजस्थानियों और उनके मातृप्रदेश के बीच निरंतर नए रिश्तों का निर्माण करना और पुराने संबंधों को सुदृढ़ करना है। मुख्यमंत्री, राजस्थान, राजस्थान फाउंडेशन के पदेन अध्यक्ष हैं। प्रवासी राजस्थानियों के साथ संवाद और सहभागिता हेतु मंच उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान फाउंडेशन देश-विदेश के विभिन्न शहरों में अपने अध्याय स्थापित करता है। अब तक 26 चैप्टर स्थापित किए जा चुके हैं, जिनमें से 14 भारत में हैं, इनमें भुवनेश्वर, दिल्ली, गुवाहाटी, पुणे, रांची, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, सूरत, बेंगलुरु, हैदराबाद, इंदौर, कोयंबटूर और कोलकाता का समावेश है, वहीं 12 चैप्टर विदेशों में स्थापित हैं, जिसमें दोहा (कतर), दुबई (यूएई), कंपाला (युगांडा), मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया), म्यूनिख (जर्मनी), नैरोबी (केन्या), रियाद (सऊदी अरब), सिंगापुर, टोक्यो (जापान), काठमांडू (नेपाल), लंदन (यूके) और न्यूयॉर्क (यूएसए) शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: शिक्षक नेता नरेंद्र सिंह की सासु मां का निधन

राजस्थान फाउंडेशन की आयुक्त डाॅ. मनीषा अरोड़ा (आईएएस) ने गणपत कोठारी को मुंबई चैप्टर के अध्यक्ष का नियुक्ति पत्र जारी करते हुए कहा है कि उन्हें राजस्थान फाउंडेशन के पदेन अध्यक्ष राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा मुंबई चैप्टर के अध्यक्ष के पद पर नामित किया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 

यह विश्वास व्यक्त किया गया है कि गणपत कोठारी, एक प्रमुख प्रवासी राजस्थानी के रूप में, मुंबई एवं महाराष्ट्र के प्रवासी राजस्थानी समाज, विभिन्न प्रमुख व्यक्तित्वों, संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर सकेंगे तथा उन्हें राजस्थान के सामाजिक-आर्थिक विकास में सार्थक भागीदारी हेतु प्रेरित करेंगे। मुख्यमंत्री ने गणपत कोठारी को राजस्थान फाउंडेशन के मुंबई चैप्टर का अध्यक्ष नामित किए जाने पर अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं। 

राजस्थान फाउंडेशन की आयुक्त डाॅ. मनीषा अरोड़ा (आईएएस) ने पत्र में यह भी आग्रह किया है कि नवनियुक्त अध्यक्ष गणपत कोठारी अपने मुंबई चैप्टर की कार्यकारिणी समिति के लिए सचिव, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष तथा अन्य अधिकतम 10 सदस्यों की एक प्रारंभिक सूची 3 दिनों के भीतर प्रस्तावित करें, जिससे इसे सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति हेतु प्रेषित किया जा सके। गौरतलब हो कि राजस्थान फाउंडेशन के मुंबई चैप्टर के नवनियुक्त अध्यक्ष गणपत कोठारी मुंबई, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत देश-विदेश की तमाम सामाजिक, व्यावसायिक, शैक्षणिक, धार्मिक व सांस्कृतिक संस्थाओं से पिछले चार दशकों से जुड़कर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। महज मुंबई ही नहीं, महाराष्ट्र समेत देश-विदेश के सभी क्षेत्र के प्रवासी राजस्थानियों के बीच गणपत कोठारी एक विश्वसनीय, प्रतिष्ठित तथा समाज के हर तबके के जनसेवक रूपी व्यक्तित्व के रूप में एक प्रतिष्ठित जनसेवी के नाम से जाने जाते हैं। गणपत कोठारी ने राजस्थान सरकार द्वारा इस प्रतिष्ठित और जिम्मेदारीपूर्ण सम्मान के लिए पूरी विनम्रता से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सभी वरिष्ठों, खासतौर पर राजस्थान फाउंडेशन की आयुक्त डाॅ. मनीषा अरोड़ा (आईएएस) का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि आप सभी द्वारा जताए गए विश्वास की कसौटियों पर खरा उतरने की पूरी निष्ठा से कोशिश तो करूंगा ही, मुंबई, महाराष्ट्र समेत देश-विदेश के प्रवासी राजस्थानी अपनी कर्मभूमि के साथ ही अपनी मातृभूमि (राजस्थान) के चहुंमुखी विकास में अपना अधिकाधिक योगदान दें, इसके लिए राजस्थान फाउंडेशन सेतु और प्रेरणा का काम करे, यही हमारा प्रयास ही नहीं, अब मिशन होगा।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें