Jaunpur News: हिन्दी दिवस पर डॉ. मधु पाठक ने किया 'स्वाभिमान' कविता का पाठ

हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में जौनपुर इकाई की काव्यगोष्ठी सम्पन्न

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शहर समता विचार मंच जौनपुर की महिला काव्य गोष्ठी डॉ. मधु पाठक के संयोजन में अर्चना चौहान की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक हुई। काव्यगोष्ठी की मुख्य अतिथि डॉ. पूनम श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि डॉ. रेनू राय एवं डॉ. सुषमा मिश्रा रहीं। यह काव्य गोष्ठी शाम 5:30 बजे से 7:10  बजे तक चली जिसका शुभारंभ अध्यक्षता कर रही अर्चना चौहान के द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति डॉ. रेनू राय द्वारा की गई। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: पौधारोपण अभियान की सफलता के लिए जागरूकता और जिम्मेदारी जरूरी : सत्यम सुंदरम

काव्य गोष्ठी का संचालन डॉ. मधु पाठक ने किया। इस काव्य गोष्ठी में सभी महिला रचनाकारों ने अपनी सुंदर रचनाओं की प्रस्तुति द्वारा इस आयोजन को सफल बनाया जिसमें डॉ. रीना श्रीवास्तव ने 'हिंदी मेरी शान है', डॉ. पूनम श्रीवास्तव ने 'जग को मधुर रस दीनी', 'डॉ. सुषमा मिश्रा ने 'अंजुरी में नीर', 'डॉ. रेनू राय ने 'मन की बात लिख रही हूं', डॉ. नीलू सिंह ने 'हमारी हिन्दी', डॉ. मधु पाठक ने 'स्वाभिमान' कविता का पाठ किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मधु पाठक ने किया।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें