Jaunpur News: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर मानव धर्मशास्त्र यथार्थ गीता का वितरण

Jaunpur News Distribution of human scripture 'Yatharth Geeta' on Prime Minister Modi's birthday

प्रधानसेवक नरेंद्र मोदी: एक साधक, एक कर्मयोगी हैं: पुष्पेन्द्र सिंह

नया सवेरा नेटवर्क

मीरगंज, जौनपुर। रेलवे सलाहकार समिति के निवर्तमान सदस्य और भाजपा सांसद प्रतिनिधि रहे पुष्पेन्द्र सिंह ने अपने कैम्प कार्यालय गंगा यमुना सदन-करियाँव,मीरगंज परिसर में हर वर्ष की भांति इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया।

जनहित कार्यों के लिए हमेशा तत्पर जनसेवक पुष्पेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर जरूरतमंद और असहाय-गरीबों को वस्त्र भी वितरित किए।

Jaunpur News Distribution of human scripture 'Yatharth Geeta' on Prime Minister Modi's birthday

श्रीपरमहंस आश्रम से जुड़े समाजसेवी पुष्पेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर मानव धर्म शास्त्र के रूप में संत शिरोमणि स्वामी अड़गड़ानंदजी महराज की कालजयी कृति-यथार्थ गीता का वितरण भी किया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हिन्दू सदैव से आगे था और आगे ही रहेगाः ईश्वरी प्रसाद

युवा भाजपा नेता पुष्पेन्द्र ने कहा कि मोदीमय इस स्वर्णिम कालखंड में नया नारा अजेय भाजपा,अटल भारत आज की राजनीतिक सच्चाई है,जिसे विपक्ष को भी स्वीकार कर लेना चाहिए। विपक्ष अब मुद्दा और मुद्रा विहीन हो चुका है।

Jaunpur News Distribution of human scripture 'Yatharth Geeta' on Prime Minister Modi's birthday

इस भव्य जन्मदिन कार्यक्रम में फिल्म अभिनेता और उत्तर प्रदेश के मशहूर मॉडल राज सिंह,उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व निदेशक गिरिजाशंकर तिवारी,ग्राम प्रधान आशा देवी,जयप्रकाश,एडवोकेट विनीता सिंह,भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामनारायण सेठ तथा राजेश मास्टर,सर्वोदय विद्यापीठ के प्रधानाचार्य डॉ संतोष सिंह सहित पूर्व विधायक राजपति भी जनपद के गणमान्य लोगों संग मौजूद रहे।



नया सबेरा का चैनल JOIN करें