Jaunpur News: घर से बागेश्वर धाम के लिए निकले युवक का मिला शव
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज, जौनपुर। क्षेत्र स्थित चौकीखुर्द गांव से बागेश्वर धाम के लिए निकले युवक की रास्ते में ही मौत की सूचना पर स्वजनों में कोहराम मच गया। परिजन मृत बेटे को लाने के लिए घर से निकल गए। रविवार की सुबह साढ़े 9 बजे चौकीखुर्द गांव निवासी रवि कुमार शुक्ला पुत्र विमल चंद्र शुक्ला घर से बागेश्वर धाम के लिए निकला। वह जंघई जंक्शन पहुंच प्रयागराज के लिए कोई ट्रेन न मिलने पर जनता एक्सप्रेस से प्रतापगढ़ चला गया।
वहां से किसी ट्रेन में सवार होकर प्रयागराज के लिए निकला था। बीच रास्ते में ही शाम करीब साढ़े 6 बजे के आसपास रहस्यमय परिस्थितियों में उसका शव सोरांव थाना क्षेत्र के सरसा गांव के समीप रेलवे लाइन की पटरी पर मिला। घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जेब से मिले कागज से मृतक की पहचान कर स्वजनों को सूचित किया। सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी प्रीति देवी अपने दो मासूम बच्चे 7 वर्षीय वान्या एवं 5 वर्षीय गोपाल उर्फ सौरभ के साथ मायके गई हुई थी। घटना के बाद उसे घर बुलाया गया। पति की मौत की जानकारी होते ही वह दहाड़े मार बिलखने लगी। वहीं बच्चों के सिर से पिता का साया हट गया। ग्राम प्रधान चौकिखुर्द ममता पांडेय ने सोमवार की सुबह करीब 11 बजे बताया कि मृतक के परिजन घटनास्थल पर चले गए हैं। थानाध्यक्ष सोरांव केशव वर्मा ने दूरभाष पर बताया कि आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी घर भेज दिया गया हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: भागवत कथा सुनने से मृत्यु का नहीं रहता भय: आचार्य शिव स्वरूप महाराज
![]() |
विज्ञापन |