Jaunpur News: प्रभारी मंत्री ने नदी के तटीय क्षेत्र में त्रिवेणी वृक्षारोपण कर किया सेवा पर्व का शुभारंभ
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। प्रभागीय वनाधिकारी प्रोमिला ने अवगत कराया है कि जौनपुर वन प्रभाग के सदर रेंज के अन्तर्गत चौकियां धाम में मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग/प्रभारी मंत्री एके शर्मा द्वारा मौलश्री का पौध रोपण कर सेवा पर्व का शुभारम्भ किया गयाा।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली बढ़ाने हेतु जनमानस को आम एवं अन्य फलदार पौधों का वितरण भी किया गया। सांसद राज्य सभा श्रीमती सीमा द्विवेदी, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, विधायक मडियाहूं डॉ. आर के पटेल, जिलाध्यक्ष पुष्पराज, नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जर्जर तारों को बदलने की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू : एके शर्मा
इसके साथ ही सेवा पर्व के अवसर पर वाराणसी मण्डल के वन संरक्षक डा. रवि कुमार सिंह द्वारा मड़ियाहू रेंज के अन्तर्गत बसुही नदी के तटीय क्षेत्र में पीपल, बरगद, नीम के पौधों का त्रिवेणी वृक्षारोपण कर सेवा पर्व का शुभारम्भ किया गया। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय जनमानस व विभाग के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों तथा विभागीय दैनिक श्रमिकों द्वारा विभिन्न प्रजाति के 500 पौधों का रोपण कर स्थानीय लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर वन संरक्षक, आ. रवि कुमार सिंह ने सेवा पर्व के पीछे की मूल भवना पर प्रकाश डालते हुए विकसित भारत की संकल्पना, पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ स्वच्छता का अहवान किया। इस अवसर पर वे उपस्थित बच्चों एवं दैनिक श्रमिकों से संवाद भी किया। प्रभागीय वनाधिकारी, जौनपुर श्रीमती प्रोमिला के नेतृत्व में वन विभाग के समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारी ने सेवा पर्व को बृहदस्तर पर मनाये जाने का संकल्प भी लिया।