Jaunpur News: जर्जर तारों को बदलने की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू : एके शर्मा

Jaunpur News The process of replacing worn out wires will start soon AK Sharma

शाही किले पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने किया मंत्री का स्वागत, सौंपा पत्रक

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं उ.प्र. सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री एके शर्मा का बुधवार को शाही किले पर बलुआघाट के निवासियों के साथ लोगों ने जोरदार स्वागत कर अपने मोहल्ले की समस्याओं का निस्तारण का पत्रक सौंपा। हयात हॉस्पिटल के निदेशक मो. आरिफ के नेतृत्व में बलुआघाट, सिपाह, मखदूम शाह अढ़न, मीरमस्त सहित शहर में जर्जर तारों को बदलवाने, सड़कों की मरम्मत व नया निर्माण कार्य कराने के साथ-साथ बड़े ट्रांसफार्मर लगाने का मांगपत्र मंत्री एके शर्मा को सौंपा। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: स्वछता हमारा प्रथम कर्तव्य: रजत गुप्ता

इस मौके पर मंत्री एके शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को अच्छी सुविधाएं देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। जल्द ही जर्जर तारों को बदलकर नए तारों की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही जहां भी सड़कें खराब हैं उनको मंत्रालय द्वारा दिशा निर्देश देकर सही कराया जाएगा। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष मो. साकिब, पूर्व नगर अध्यक्ष जोहरूल हसन छोटेलाल, राजू, साकिब, अमन कुमार, डॉ. कलाम, मो. सारिक, छोटे, अफरोज कमर, मेराज अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें