Jaunpur News: दो समुदायों के बीच मारपीट के मामले में मुकदमा, चार हिरासत में

सीओ से मिले विहिप नेता

नया सवेरा नेटवर्क

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सादीगंज मोहल्ला निवासी अशोक पांडेय के साथ शुक्रवार को हुई मारपीट को लेकर विश्व हिंदू परिषद व बंजरगदल के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। मोहल्ला निवासी अशोक पांडेय के साथ शुक्रवार को दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा मारपीट की गई। पुलिस ने मामले मुकदमा दर्ज करते हुए 4 लोगों को हिरासत में लिया है लेकिन मामले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट विहिप नेताओं ने शनिवार को सीओ प्रतिमा वर्मा से मुलाकात की। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सरकार की आमद मरहबा...

सीओ प्रतिमा वर्मा से मुलाकात के दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि थाने में उनके साथ अभद्रता की गई। पीड़ित की तहरीर बदलवाकर एफआईआर दर्ज किया गया है। विश्व हिंदू परिषद के जिला विशेष संपर्क प्रमुख कमल कुमार मौर्य ने आरोप लगाया कि कोतवाल द्वारा उनके साथ अभद्रता की। कार्यकर्ताओं ने क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा को ज्ञापन सौंप कर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमे में 5 लोग नामजद है जिसमें से 4 की गिरफ्तारी की जा चुकी है, बचे एक व्यक्ति की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी बाकी प्रकरण की जांच उन्होंने स्वयं करने की बात कही है।

जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन

LIC HOUSING FINANCE LTD. के विनोद कुमार यादव की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें