Bhayandar News: गणपति बप्पा की आराधना और भक्ति में डूबा रहा अग्रवाल परिवार
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। विगत 16 वर्षों से भायंदर पश्चिम के स्पेन सिग्नेचर स्थित अपने आवास पर गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित कर उनकी 5 दिनों तक आराधना और भक्ति करने वाला भरत लाल अग्रवाल और उनके परिवार इस वर्ष भी बप्पा की भक्ति में डूबा रहा। भरत लाल अग्रवाल के साथ-साथ उनके परिवार के सभी सदस्य लीला अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, अमित अग्रवाल, जैस्मिन अग्रवाल, सुमीत अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, विवान अग्रवाल, वर्णिका अग्रवाल तथा रिधिका अग्रवाल ने गणेश दर्शन के लिए आने वाले लोगों का सम्मान किया। पूरे परिवार ने धूमधाम के साथ बप्पा को विदा किया।
यह भी पढ़ें | Prayagraj News: अथर्वन फाउंडेशन ने प्राथमिक विद्यालय में लगाई पर्यावरण पाठशाला
![]() |
विज्ञापन |