Prayagraj News: अथर्वन फाउंडेशन ने प्राथमिक विद्यालय में लगाई पर्यावरण पाठशाला

Prayagraj News Atharvan Foundation set up environmental school in primary school
नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। पी.एम.श्री. प्राथमिक विद्यालय, सोरांव में पर्यावरण संरक्षण हेतु एक विशेष पौधारोपण एवं पर्यावरण पाठशाला का आयोजन अथर्वन फाउंडेशन द्वारा किया गया।  उक्त कार्यक्रम प्रधानाचार्या मंजू त्रिपाठी के प्रबंधन एवं  सुरेश तिवारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।सरस्वती पूजन के पश्चात विद्यालय परिवार ने फाउंडेशन टीम का परिचय एवं स्वागत किया तथा संस्था अध्यक्ष का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। 

Prayagraj News Atharvan Foundation set up environmental school in primary school

संस्था अध्यक्ष बृजेश मिश्र, सचिव डा. कंचन मिश्रा ,नीलम ,हेमन्त और विजयपाल ने वृक्षारोप महोत्सव में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर नन्हे विद्यार्थियों को पेड़ों के महत्व एवं प्लास्टिक-मुक्त पर्यावरण की अवधारणा से अवगत कराया गया।  डा. कंचन ने सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता पढ़ी... “बचपन के ये कोमल अंकुर, हैं हरियाली के उपवन। संभालो इन नन्हीं कली को, यही कल का है जीवन” सटीक बैठती नजर आई। पर्यावरण पाठशाला में कुल 50 पौधे लगाए तथा 50 पौधे बच्चों व स्टाफ में बांटे गए। इस अवसर पर  विद्यालय स्टाफ से रेनू पांडेय, अरुणा तिवारी, सुनीता, प्रतिभा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


जौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएंजौनपुर जनपदवासियों एवं समस्त रामपुर क्षेत्रवासियों को समाजसेवी अमित सिंह टाटा की तरफ से स्वतंत्रता दिवस और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें