Jaunpur News: बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी दिलाना संस्थान का उद्देश्य : इं. देवेंद्र सिंह
नाथ आईटीआई से हीरो मोटर्स ने किया कैम्पस सेलेक्शन
100 आईटीआई डिग्रीधारियों को मिली नौकरी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नाथ आईटीआई द्वारा महरूपुर में हीरो मोटर्स के अधिकारी सतीश ने कैम्पस सेलेक्शन करके लगभग 100 आईटीआई डिग्रीधारियों का चयन किया। जिले में एकमात्र निजी आईटीआई संस्थान है जो अपने संस्थान के परिसर में बड़ी-बड़ी कंपनियों को बुलाकर कैम्पस सेलेक्शन करवाती है। इस मौके पर संस्थान के प्रबंधक इं. देवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य है कि जो भी अभ्यर्थी हमारे आईटीआई संस्थान से डिग्री प्राप्त किए हो उन्हें नौकरी के लिए दर-दर भटकना न पड़े।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: दुर्घटना में घायल किशोर की इलाज के दौरान मौत
प्रबंधक बड़ी-बड़ी कंपनियों के अधिकारियों से संपर्क करके हर साल बड़े पैमाने पर अपने संस्थान के डिग्रीधारकों को अच्छी से अच्छी नौकरियां दिलाने का प्रयास करते रहते हैं। यही कारण है कि इन संस्थानों से डिग्री लेने वाले अभ्यर्थियों को नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ता है। कंपनी द्वारा चयनित अभ्यर्थी के उज्जवल भविष्य की कामना प्रबंधक ने की है। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य करूण शंकर सिंह ने कहा कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण के बाद रोजगार उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर संस्थान के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |