Jaunpur News: नहर पार करते समय युवक बहा, तलाश जारी

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बहाउद्दीनपुर गांव में मंगलवार दोपहर 40 वर्षीय संतोष नहर पार करते समय तेज बहाव में बह गया। घटना के समय वह मेहरावां मार्ग होते हुए घर लौट रहे थे। नहर पार करते वक्त तेज धार ने संतोष को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह लापता हो गया। परिजनों और ग्रामीणों ने तत्काल तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि नहर का पानी रोककर शव की तलाश जारी है। गांव में घटना से मातम का माहौल है, परिजन सदमे में हैं।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज

9thAnniversary: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को 9वीं वर्षगांठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें