Jaunpur News: सरकारी दुकानों पर यूरिया नदारत प्राइवेट दुकानों पर बिक रही 330 बोरी
किसान खरीदने के लिए हुए मजबूर
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। इस समय किसानों को धान की फसलों में यूरिया की टॉप ड्रेसिंग करने के लिए यूरिया खाद कीअति आवश्यकता है क्योंकि बारिश होने से धान की फसलों में पर्याप्त पानी हो गया है ऐसे में हर किसानों को खाद की आवश्यकता है लेकिन इस समय सरकारी गोदामों पर यूरिया खाद नदारत है और प्राइवेट दुकानों पर₹300 बोरी बिक रहा है तो कही 330 बिक रहा हैं इस लिए सवाल यह उठता है कि सरकारी गोदामों पर यूरिया नहीं आ रही है तो प्राइवेट दुकानदार कहां से युरीया लाकर उसे ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं यह जांच का विषय है की विश्वाश सूत्रों से सूचना मिल रही है कि कुछ सरकारी गोदामो के इचांर्जा द्वारा किसानों में उसे प्राइवेट दुकानदारों के हाथों बेच दे रहे हैं जिससे किसान खरीदने के लिए मजबूर हो रहे हैं इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी विनय सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दो एक दिन के अंदर सरकारी गोदाम पर यूरिया उपलब्ध करा दी जाएगी रही बात जो प्राइवेट दुकानदार ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं जांच करके उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।