Jaunpur News: पुलिस को बड़ी सफलता, 556 ग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
नया सवेरा नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। रामपुर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एक युवक को 556 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थाना प्रभारी की अगुवाई में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर की गई। पुलिस टीम ने 4 अगस्त 2025 को रामपुर नहर पुलिया के पास से किशन यादव पुत्र अनिल यादव, निवासी ग्राम जगदीशपुर, थाना रामपुर, जनपद जौनपुर को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से 556 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: क्षेत्र का पारदर्शी विकास व जनसेवा राजनीति का मुख्य लक्ष्य: यशवंत सिंह
इस संबंध में थाना रामपुर में मुकदमा संख्या 133/25, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी किशन यादव को आवश्यक विधिक कार्रवाई के उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, आरोपी किशन यादव के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है। थाना प्रभारी ने कहा कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के व्यापार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी, और ऐसे तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।