UP News: वृक्षारोपण है जीवन का उत्सव को चरितार्थ करते हुए पौधारोपण
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। अथर्वन फाउंडेशन द्वारा एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या प्रसाद द्विवेदी डिग्री कॉलेज, भगौतीपुर, अनापुर, प्रयागराज में किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. शिवाकांत त्रिपाठी एवं पवन द्विवेदी ने किया तथा आयोजन को अधिवक्ता अंकित पाठक के समन्वय में सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। कार्यक्रम का मार्गदर्शन फाउंडेशन की सचिव डॉ. कंचन मिश्रा द्वारा किया गया।
कुल 270 विभिन्न प्रजातियों के पौधे कॉलेज परिसर में लगाए गए। मौसम ने भी इस आयोजन को खास बना दिया घने बादलों की छांव और हल्की बूँदाबाँदी ने वृक्षारोपण के इस पर्व को और भी आनंदमय बना दिया। फाउंडेशन के सदस्य और कॉलेज के स्टाफ ने मिलकर उत्साहपूर्वक पौधारोपण किया। प्लास्टिक मुक्त भारत की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए अथर्वन फाउंडेशन द्वारा कॉलेज स्टाफ को झोले वितरित किए गए, जिससे यह संदेश जाए कि हमें प्लास्टिक का बहिष्कार कर प्राकृतिक विकल्पों को अपनाना चाहिए।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: योगी अर्जुन सिंह को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
इस अवसर को और भी खास बनाया फाउंडेशन सदस्य मोहिता त्रिपाठी एवं शैलेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष के पुत्र शौर्य वर्धन और पुत्री भाव्या सिंह ने, जिन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर पौधे लगाकर एक प्रेरणादायक संदेश दिया। कार्यक्रम में संस्था की तरफ से ठाकुर स्नेहलता, नीलम भूषण, डॉ. अर्चना, अर्चना वर्धन, कल्पना जायसवाल, हेमंत एवं विजय पाल उपस्थित रहे। कॉलेज स्टाफ से नरेंद्र, अनुज, राजू, आलोक पांडेय एवं जीतलाल ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। अथर्वन फाउंडेशन का यह निरंतर प्रयास है कि समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाया जाए और आने वाली पीढ़ी को हरित और सुरक्षित भविष्य प्रदान किया जा सके।
|