Jaunpur News: आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त, विद्युत आपूर्ति ठप

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नगर में सोमवार की सुबह 5 बजे आकाशीय बिजली गिरने के कारण बिजली विभाग के दो बड़े ट्रांसफार्मर के साथ कई जगह 11 हजार की तार टूट गयी। कई घरों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी जिसकी सुचारू रूप से विद्युत व्यवस्था करने के लिए विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी युद्ध स्तर से प्रयासरत थे। आकाशीय बिजली से क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर 630 KVA रामाश्रम कालोनी अहमद खां मण्डी और 250 KVA पुलिस लाइन में ट्रांसफार्मर हैं। जिला कारागर के पास पोस्ट ऑफिस कॉलोनी के पास 2 पिन इंसुलेटर भी क्षतिग्रस्त हुये जिसके चलते आपूर्ति बाधित रही।

9thAnniversar: गोविंद मिश्रा अवर अभियंता | मर्चेन्ट नेवी, महाराष्ट्र की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 9वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें