Jaunpur News: बारिश के कहर से जनजीवन प्रभावित, स्कूलों में नहीं पहुंचे बच्चे

पेड़ गिरने से दीदारगंज-खेतासराय मार्ग पर आवागमन बाधित, ध्वस्त हुई बिजली आपूर्ति

नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय, जौनपुर। दो दिन से लगातार बारिश के चलते बीती रात्रि दीदारगंज-खेतासराय मार्ग पर स्थित शाहापुर गांव में बबूल का पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया। इस हादसे से घंटों यातायात में लोगों को खलल पड़ा। पेड़ के जद में आने से सड़क के किनारे लगा विधुत पोल धाराशाही हो गया जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

उक्त मार्ग पर पेड़ गिरने से सड़क के किनारे लगे बिजली के पोल पर भी इसका असर पड़ा और 7 खम्बे टूट गये जिससे बिजली गुल हो गई। बिजली विभाग ने जम्पर विक्षेदन कर मानी कला फीटर की बिजली बहाल कराई लेकिन शाहापुर गांव में बिजली बाधित हो गई। बिजली महकमा का कहना है कि पोल को पुनः लगाने के बाद गांव की बिजली बहाल कराई जाएगी। वन विभाग के लोगों ने करीब साढ़े नौ बजे पेड़ को उक्त मार्ग से हटाया, तब जाकर आवागमन चालू हो सका।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त, विद्युत आपूर्ति ठप

इसी बीच लगातार बारिश के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुई भ्रामक सूचना के चलते सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक के अधिकतर स्कूलों में बच्चे नहीं पहुंचे। सूचना में दावा किया गया था कि बीएसए के निर्देशानुसार सोमवार को बारिश के चलते अवकाश है। बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने इसे भ्रामक बताकर खंडन किया और जांच कराने की बात कही। उन्होंने सभी एबीएसए से कार्रवाई करने को कहा है। विद्यालय के व्यवस्थापकों ने बाद में इस भ्रामक सूचना को डिलीट कर दिया लेकिन तब तक अधिकतर बच्चे बारिश के चलते स्कूल नहीं पहुंचे थे। विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी उनका इंतजार करते रहे।

9thAnniversary कंपोजिट विद्यालय पंचहटिया धर्मापुर, प्रधानाध्यापक अर्चना रानी की तरफ से  जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 9वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं




नया सबेरा का चैनल JOIN करें