Jaunpur News: शिक्षको को अनवरत सीखना चाहिए: डायट प्राचार्य

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। एक वर्षीय भाषा शिक्षण कोर्स नई शिक्षा नीति और एफ एल एन के लक्ष्यों को पूर्ण करने में सहायक साबित होगा। विकसित भारत के निर्माण में शिक्षकों की बहुत बड़ी भूमिका है शिक्षकों को अनवरत नया सीखते रहना चाहिए। डायट जौनपुर के सभागार में जनपद के यह कोर्स पूर्ण कर चुके शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य डॉ विनोद कुमार शर्मा ने उक्त बातें कहीं। एनसीईआरटी उत्तर प्रदेश और एलएलएफ के द्वारा अल्युमिनाई मेंटरशिप कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 26 शिक्षको ने एलएलएफ मेंटर के रूप में कार्य करते हुए लगभग 325 शिक्षकों को यह कोर्स कराया। जौनपुर में सुशील कुमार उपाध्याय, रागिनी गुप्ता, योगेंद्र सिंह और प्रकाश सिंह ने सफलतापूर्वक मेंटरिंग करते हुए 60 शिक्षकों को विद्यालय अवधि के बाद और छुट्टियों में इस कोर्स को पूरा कराया।  कार्यक्रम में विशाल उपाध्याय डीसी प्रशिक्षण,  वरुण यादव प्रवक्ता, आरएन यादव प्रधानाचार्य, सत्येंद्र सिंह राणा, सतीश पाठक, विभा पांडेय, अरुण सिंह, सुषमा सिंह, सुशील यादव, आशीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: गोशाला तथा पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें