Jaunpur News: इंस्टाग्राम पर आत्महत्या के पोस्ट से हड़कंप, पुलिस ने समय रहते बचाई जान
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। थाना सुरेरी क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर आत्महत्या से संबंधित वीडियो पोस्ट कर सनसनी फैला दी। मामला इतना गंभीर था कि मेटा (इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी) ने तत्काल पुलिस को अलर्ट भेजा, जिससे समय रहते युवक की जान बचा ली गई। जानकारी के अनुसार युवक ने एक भावुक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें आत्महत्या की ओर इशारा किया गया था। मेटा की ओर से जारी अलर्ट लखनऊ पुलिस मुख्यालय और सोशल मीडिया सेल जौनपुर को मिला। अलर्ट में युवक का मोबाइल नंबर व लोकेशन भी साझा की गई थी। थाना सुरेरी को जैसे ही सूचना प्राप्त हुई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। उपनिरीक्षक भगवान यादव के नेतृत्व में टीम तत्काल युवक के घर पहुंची और समय रहते उसे आत्मघाती कदम उठाने से रोक लिया।
पूछताछ में उसने बताया कि प्रेम में असफल होने के कारण मानसिक रूप से परेशान था। आवेश में आकर उसने यह पोस्ट की थी। पुलिस टीम ने मौके पर ही युवक की साइको-काउंसलिंग की, जिसके बाद उसे परिजनों के सुपुर्द किया गया। युवक ने लिखित व मौखिक रूप से आश्वासन दिया कि वह भविष्य में ऐसा कदम नहीं उठाएगा। परिजनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस की संवेदनशीलता व तत्परता की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।