Jaunpur News: आध्यात्मिक साधना ही जीवन का सार : पंकज महाराज
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। शुक्रवार को बुढ़िया माई मंदिर बरौत स्थित बाग में जयगुरुदेव शाकाहार-सदाचार आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रवचन देते हुए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्त पंकज महाराज ने कहा कि यह मानव शरीर करोड़ों जन्मों के बाद मिलता है, इसे व्यर्थ न गँवाएं। उन्होंने लोगों से नशा त्यागने , शाकाहार अपनाने और जीवन में आध्यात्मिक मार्ग पर चलने की अपील की। सत्संग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति के साथ साथ ऋषिदेव श्रीवास्तव, बालेन्द्र मिश्रा, बाबूराम यादव, शिवप्रसाद यादव, रुद्रपाल यादव, रामलखन यादव प्रधान, साहब लाल जायसवाल प्रधान, सोनू निशाद, बेचू यादव, लालता यादव समेत कई पदाधिकारी व समिति सदस्य उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |
Tags:
जौनपुर न्यूज़
Jaunpur
Jaunpur crime
Jaunpur ki news
Jaunpur latest news
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur news live
Jaunpur news today
Jaunpur news today live
today jaunpur news