Jaunpur News: नाजायज चाकू के साथ एक गिरफ्तार

नया सवेरा नेटवर्क

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान गुरुवार को जोगापुर पुलिया के पास से मुखबिर की सूचना पर एक युवक को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि गुरुवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मूखबीर से सूचना मिली कि जोगापुर पुलिया के पास एक व्यक्ति चाकू के साथ मौजूद है। इस मौके पर उप निरीक्षक प्रेमचंद यादव हमराहियों के साथ पहुंच कर वहां मौजूद युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसकी पेंट की जेब से नाजायज चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम राजेश गौतम पुत्र राजाराम निवासी कुंभ थाना मड़ियाहूं बताया। पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद आयुध अधिनियम में चालान न्यायालय भेज दिया।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं




नया सबेरा का चैनल JOIN करें