Lucknow News: लखनऊ में होने वाला तालीमी बेदारी का सेमिनार इस बार दिल्ली में होगा : सगीर ए खाक़सार

Jaunpur News: कलाम की जयंती पर प्रत्येक वर्ष लखनऊ में आयोजित होने वाला तालीमी बेदारी का सेमिनार इस बार दिल्ली में होगा : सगीर ए खाक़सार

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था तालीमी बेदारी के पदाधिकारियों/ कार्यकारिणी सदस्यों/ सदस्यों की एक अति आवश्यक बैठक 10 अगस्त ,दिन रविवार को दोपहर 12 बजे केंद्रीय कार्यालय लखनऊ में आयोजित की गयी। बैठक में प्रदेश भर से तालीमी बेदारी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में संगठन को गतिशील बनाने संगठनके पुनर्गठन , भावी रणनीति पर चर्चा करने के साथ साथ  तालीमी बेदारी द्वारा 15 अक्टूबर को  आयोजित होने वाले सेमिनार को राष्ट्रीय स्तर पर भव्य रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। डा ए पी जे अब्दुल कलाम साहब की जयंती 15 अक्टूबर को प्रत्येक वर्ष लखनऊ में आयोजित होने वाले सेमिनार को इस बार भव्य रूप से राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस बात पर सहमति बनी कि प्रदेश भर में छात्र छात्राओ  के लिए काउंसलिंग का प्रोग्राम आयोजित किया जाये इस के अलावा गरीब व प्रतिभा शाली बच्चों को चिन्हित कर उन्हे यथा संभव मदद की जाये तथा प्रतिभा शाली बच्चों को सम्मानित भी किया जाये। बैठक की अध्यक्षता  डा इम्तियाज़ अहमद तथा संचालन डा अरिज कादरी ने किया। बैठक में संस्था के अध्यक्ष डा वसीम अख्तर व  प्रदेश अध्यक्ष सगीर ए खाक़सार के अलावा मो सादिक, अंसार अहमद खान, हेशामुद्दीन अंसारी, शादाब अहमद, शोएब अख्तर, अनस अहमद, शाह आलम बागी आदि के अलावा अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें | अटूट देशभक्ति और अदम्य साहस के प्रतीक, क्रांतिकारी वीर खुदीराम बोस की शहादत दिवस पर भावपूर्ण नमन-पुष्पेन्द्र सिंह

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



नया सबेरा का चैनल JOIN करें