Jaunpur News: एसडीएम ने फरियादियों को दिलाया न्याय का भरोसा
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी लोगों की फरियाद
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर।। उपजिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि कोई भी फरियादी हमारे यहां से मायूस होकर नहीं जायेगा। उसको हम प्रत्येक दशा में न्याय दिलायेंगें। क्षेत्र पंचायत केराकत कार्यालय में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की बैठक की अध्यक्षता करते हुए वह आये हुए फरियादियों को सम्बोधित कर रहे थे। उपजिलाधिकारी ने सभी मातहतों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि फरियादियों के प्रार्थनापत्रों का प्रत्येक दशा में पारदर्शिता के साथ समय से मौके पर पहुंच कर फरियादी की उपस्थिति में निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने मातहतों से कहा कि कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर पड़े 219 प्रार्थनापत्रों में 22 का निस्तारण कर दिया गया। शेष 197 प्रार्थनापत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु आदेशित कर दिये गये। इस अवसर पर तहसीलदार अजीत कुमार व नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार यादव उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: धर्मापुर में 20 हजार किसानों को मिला सम्मान निधि