Jaunpur News: डीसीएम की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत

 मिठाईलाल सोनकर @ नया सवेरा 

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया गांव के पास डीसीएम की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि आजमगढ़ जनपद बढ़ाना क्षेत्र निवासी मनीष गौतम उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र रामकृष्ण गौतम शुक्रवार तीसरी पर स्कूटी से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटिया गांव के पास डीसीएम गाड़ी की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले को लेकर आगे कार्रवाई करने में जुटी हुई है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें