Jaunpur News: समर्थ के विषय में महत्वपूर्ण सूचना


नया सवेरा नेटवर्क

मड़ियाहूं, जौनपुर। पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसके पाठक ने बताया कि बी.ए., बी.एससी, बी.कॉम, बी.एड. आदि प्रथम सत्र के छात्रों को समर्थ पोर्टल पर अपना डॉक्यूमेंट अपलोड करना अनिवार्य है। डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद तीसरी स्टेप में महाविद्यालय कार्यालय द्वारा उसका सत्यापन करवाना अनिवार्य है, जो छात्र समर्थ पोर्टल पर अपने समस्त डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करेंगे। कॉलेज से उसे वेरीफाई नहीं करेंगे। उन छात्रों का एडमिशन स्वत: निरस्त माना जाएगा। शासन द्वारा बार-बार छात्र हित में तिथि बढ़ाई जा रही है। महत्वपूर्ण है कि समर्थ पोर्टल का संचालन दिल्ली अर्थात केंद्र द्वारा होता है। 31 अगस्त द्वारा अंतिम तिथि निर्धारित किया गया है।  प्रथम सेमेस्टर के सभी छात्र जो 31 अगस्त तक समर्थ पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपलोड नहीं करेंगे वेरीफाई नहीं करेंगे उसके जिम्मेदार स्वत: छात्र होंगे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डीसीएम की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत

प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


नया सबेरा का चैनल JOIN करें