स्नेह की पवित्र गांठ, विश्वास की मौन प्रतिज्ञा, भाई-बहन के अटूट प्रेम की जीवंत अभिव्यक्ति रक्षाबंधन की जनपद वासियों को हार्दिक बधाई-जनसेवक पुष्पेन्द्र सिंह
✒️येन बद्धो बलि राजा,दानवेन्द्रो महाबल:
तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचल:🖋️
हर्ष व मृदुल स्नेह,अटूट विश्वास और समर्पण से परिपूर्ण भाई-बहन के पावन पर्व रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
स्नेह की पवित्र गांठ, विश्वास की मौन प्रतिज्ञा, भाईबहन के अटूट प्रेम की जीवंत अभिव्यक्ति रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर रक्षासूत्र की नन्ही डोर सिर्फ कलाई नहीं बांधती,आत्मा को भी जोड़ती है। यह हर युग में मर्यादा और आत्मीयता की अमर गाथा बुनती है।
#RakshaBandhan मात्र एक धागा नहीं,इस रक्षासूत्र में आत्मरक्षा,धर्मरक्षा और राष्ट्ररक्षा तीनों संकल्पबद्ध होते हैं।
भाई बहन के हर्ष एवं स्नेह का प्रतीक पर्व #RakshaBandhan आप सभी के जीवन में अपार खुशियां और नई उमंग लाए,यही मंगल कामना है।
❤️🔥पुष्पेन्द्र सिंह❤️🔥
(जनसेवक-मछलीशहर,जौनपुर)
#HappyRakshaBandhan