Jaunpur News: रेल यात्रा के दौरान बिगड़ी गर्भवती महिला की तबियत

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा के दौरान गर्भवती महिला की अचानक तबियत बिगड़ने पर उसे आननफानन में ट्रेन से उतारकर परिजनों ने जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि रविवार दोपहर लगभग एक बजे छपरा से गाजियाबाद जाने वाली ट्रेन 14007 सद्भावना एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी में यात्रा के दौरान गाजियाबाद जनपद के बरहमपुर निकली गोल चक्कर निवासी 26 वर्षीय तहसीन नामक गर्भवती महिला को अधिक ब्लीडिंग होने लगी। तबियत बिगड़ने पर साथ में यात्रा कर रहे परिजन द्वारा इसकी तुरंत जानकारी लखनऊ कंट्रोलर को दी गई। कंट्रोलर की सूचना पर ऑनड्यूटी रहे जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के कांस्टेबल  धर्मेंद्र यादव और आरपीएफ के कांस्टेबल मनजीत ने जौनपुर सिटी स्टेशन पहुंचने के पहले ही 108 नंबर एंबुलेंस के संबंधित कर्मचारियों को जानकारी दी और जैसे ही ट्रेन आकर प्लेटफार्म पर खड़ी हुई जवानों ने महिला को बोगी से उतार कर अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल डॉक्टरों ने महिला को खतरे से बाहर बताया है।

एस.आर.एस. हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा सेन्टर  📍 तेज डायग्नोस्टिक सेन्टर के सामने (पेट्रोल पम्प के बगल में), नईगंज तिराहा, जौनपुर   ☎️ 7355 358194, 05452-356555      🏥🏥🏥  👨🏻‍⚕️ डा. अभय प्रताप सिंह  MBBS (KGMU), DNB(Ortho), MS (Ortho) UCN, FIJR (Germany), MNAMS आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेन्ट आर्थोपेडिक सर्जन हड्डी रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. आनन्द त्रिपाठी  MBBS, MD, DM (Neuro) न्यूरो फिजिसियन ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. राजेश त्रिपाठी  MBBS, MD (Anesthisia) एनेस्थिसिया रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👩🏻‍⚕️ डा. नेदा सलाम  CGO स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ ओ.पी.डी. प्रतिदिन  👨🏻‍⚕️ डा. एस. के. मिश्र  MBBS, MS (General Surgeon) जनरल सर्जरी विजिटिंग ऑन काल  👩🏻‍⚕️  डा. चंचला मिश्रा  MBBS, MS (Obs & Gyn.) स्त्री रोग विशेषज्ञ विजिटिंग ऑन काल  👨🏻‍⚕️ डा. अरविन्द कुमार अग्रहरि  MBBS, MS, MCH (Neuro) न्यूरो सर्जन विजिटिंग ऑन काल
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें