Jaunpur News: पीएम पीएम किसान सम्मान निधि बनी ग्रामीण भारत की आर्थिक रीढ़ : श्रीकृष्ण पांडेय
20वीं किस्त के लाइव प्रसारण में किसानों ने महसूस किया भरोसा और उत्साह
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के अवसर पर शनिवार को खुटहन ब्लॉक परिसर में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से योजना की किस्त डिजिटल रूप से जारी की, जिसका सीधा प्रसारण सभागार में किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के संदेश ने उपस्थित किसानों में नया उत्साह और विश्वास भरा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निषाद पार्टी के विधायक रमेश सिंह रहें। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता और पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्रीकृष्ण पांडेय 'बड़कऊ' ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों को पहली बार नीति के केंद्र में स्थान मिला है। उन्होंने कहा कि यह योजना केवल आर्थिक सहायता नहीं बल्कि आत्मसम्मान और स्वावलंबन की प्रतीक बन चुकी है। यह ग्रामीण भारत की आर्थिक रीढ़ सिद्ध हो रही है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बसंत लाल मौर्य, बृजेश यादव, नरेंद्र उपाध्याय, अजय सिंह, रविकांत विश्वकर्मा, जितेंद्र सिंह, सत्यनारायण बिंद, वंश बहादुर पाल, सत्यप्रकाश पांडेय, प्रदीप मिश्रा, राजकुमार निगम, उमेश गुप्ता, राजेंद्र सिंह, और अमित उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व किसान उपस्थित रहें।